
Rope Exporter India...
Katargam Road, Fulapada, New GID...
श्री कन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना का कार्य उस समय बड़ा ही कठिन था | उस समय ऐसे काम के लिए सहयोग मिलना तो दूर सभी और से प्रतिरोध की ही सम्भावना रहती थी क्योंकि सामान्य जन से इसे अनुपयुक्त एवं स्त्री शिक्षा को समाज के लिए प्रतिकूल समझा जाता था |ऐसे वातावरण व परिस्थितयों में स्व पं. शिवनन्द जी ने अपनी पत्नी के सहयोग से भाद्रपद शुक्ल २ संवत 1957(सन् 1900) में श्री कन्या सदाचार उच्च माध्यमिक विद्यालय के इस आज के लहलहाते पौधे का बीजारोपण भिंडो के रास्ते स्थित वर्तमान भवन में किया | उसके तत्कालीन महत्व और तदन्तर उपस्थित होने वाली कठिनाइयों के कल्पना भली भांति की जा सकती है, और यह कहना अतिरंजित नहीं होगा कि उनके दृढ निश्चय,स्त्री शिक्षा के लिए उनकी निष्ठा असुर समर्पण कि भावना के बिना यह संस्था उत्तरोत्तर प्रगति नहीं कर सकती थी , जिसने आज इस विभूति को चिस्मरणीय बन दिया है
हमारा लक्ष्य इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा शिक्षा हर बालक – बालिका तक पहुंचे , कोई भी छात्र सामाजिक या आर्थिक आभाव कि कारन शिक्षा से वंचित न रह जाये | सभी तक शिक्षा पहुंचना ही हमारा मूल लक्ष्य है |
|