शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात राजस्थान के मानचित्र पर अंकित गुढ़ा क्षेत्र में स्थित गुढ़ा पब्लिक सीनियर
सैकण्डरी स्कूल, गुढ़ा गौड़जी की स्थापना 28 जून,2006 को देव पुरूष श्री सुमेधानंदजी महाराज वैदिक आश्रम
पिपराली (सीकर)व बामलास धाम के महापुरूष श्री लक्ष्मणदास जी महाराज के सान्निध्य में श्री सम्पत बेनीवाल
व ललित अग्रवाल नेकी थी । तदन्तर इस संस्थान ने शैक्षिक गुणवता में प्रतिवर्ष अनेक कीर्तिमान स्थापित किये
हैं। इन्होने जो ज्ञानकानन्हा-सा पौधा लगाया था। वह आज विशाल वट-वृक्ष बन चुका है। जिसकी शाखाओं की
शीतल छाया सम्पूर्णराजस्थान को ज्ञान के आलोक से उदीप्त कर रही है।
ज्ञान रूपी नन्हें पौधे को सींचने के लिए जोश जज्बे और जुनून से भरी अध्यापकों की टीम, स्वजन, शुभचिंतक
मित्रोंऔर अभिभावकों का अटूट सहयोग मिला कर्मठ, मिलन सारिता व श्रेष्ठ गुणों का अद्भूत् सामंजस्य रखने
वाले उदात्तव्यक्तित्वके धनी प्रधानाचार्य श्री विरेन्द्र प्रताप सोहू ने सत्र 2010-11 में संस्थान की बागडोर अपने
मजबूत इरादों के साथ कठोर हाथों में संभाल ली। दिन-रात कठोर परिश्रम एवं अध्यापक के सहयोग से की
गयी मेहनत आखिरकाररंग लाई। इसी का प्रतिफलहमें सत्र 2012-13 में विज्ञान वर्ग में 7वीं राज्य स्तरीय
मैरिट, सैकण्डरी में दूसरी राज्यस्तरीय मैरिट के रूप में मिला व पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विज्ञान, कृषि
विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में अनेकजिला स्तरीय मैरिटों की सौगात मिली।
सत्र 2013-14 में विज्ञान वर्ग में 8वीं स्टैट मैरिट, काॅमर्स में 12वीं स्टैट मैरिट व 4 जिला मैरिटो का तोहफा
मिला। इसी के साथ 12वीं आर्टस् में 10वीं जिला मैरिट व सैकण्डरी में 84 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी
प्राप्त की है।
सत्र 2014-15 में विज्ञान वर्ग में 2 स्टेट मैरिट, 1 जिला मैरिट, काॅमर्स वर्ग में 2 जिला मैरिट एवं 10वी
में 2 जिला मैरिट…….. के साथ ही शानदार परीक्षा परिणाम रहा।
सत्र 2015-16 में विज्ञान वर्ग में जिला मैरिट, के साथ-साथ काॅमर्स वर्ग में प्रिया बंसल ने स्टेट मैरिट प्राप्त की
एवं 4 जिला मैरिट प्राप्त की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
सत्र 2016-17 में विज्ञान वर्ग में 4 जिला टाॅपर के साथ-साथ काॅमर्स वर्ग में पूनम चैधरी ने जिले को टाॅप किया।
एवं पिछले सत्रों की तरह ही इस बार भी कक्षा 10 में चार विद्यार्थियों ने 94.00 प्रतिशत समान अंक प्राप्त कर जिले
में विद्यालय का नाम रोशन किया।